रांची, नवम्बर 20 -- रातू, प्रतिनिधि। सिगरेट चोरी के आरोप में पकड़े गए पांच युवकों में दो मुख्य आरोपियों को छोड़ने और तीन नाबालिग को जेल भेजने के विरोध में मुरगू गांव की 50 से अधिक ग्रामीणों ने रातू थाना का घेराव किया। ग्रामीण बुधवार की रात 8:30 बजे से रातू थाना परिसर में डटे हैं और पुलिस पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने मुख्य आरोपियों को छोड़ दिया है और नाबालिग को जेल भेजकर भेदभाव किया है। सभी दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं जेल भेजे गए बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि पुलिस बच्चों को समझाने के बदले उन्हें जेल भेज रही है जबकि छोड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के जुर्म में पकड़े जा चुके हैं। एक अभिभावक ने बताया कि शिकायतकर्ता केस वापस लेने की बात कह रहा था फिर भी पुलिस ने जल्दबाजी में...