मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- खतौली में आवास विकास में मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों की एडीजे कोर्ट नम्बर 3 ने जमानत खारिज कर दी है। खतौली के आवास विकास निवासी आशीष भाटी ने खतौली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी स्कूल में अध्यापिका है। वह दोपहर के समय घर पर पहुंची तो मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। मकान में चोरों ने अलमारी से 20 हजार की नगदी व सोने के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी। खतौली पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए समीर उर्फ बिट्टु निवासी लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ व आरिफ हकला निवासी कांच का पुल लिसाडी गेट मेरठ हाल पता सुहैल गार्डन लिसाडी गेट को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने जमानत के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से एडीजे कोर्ट नम्बर...