सराईकेला, दिसम्बर 6 -- राजनगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को थाना प्रभारी बिपुल कुमार ने अंकुश लगते हुए चोरी के दो अलग अलग मामले में दो नाबालिक समेत सात चोर को गिरफ्तार करने में सफल हुए जिसे आज शनिवार को न्यायिक हिरासत में सरायकेला भेज दिया। थाना प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पहली घटना काशिदा स्थित इंटेक्स वेल का ताला तोड़कर इंटेक्स वेल के फिटिंग के कुछ सामान तथा पैनल बॉक्स के कॉपर वायर को चोरी के संलिप्त अभियुक्त ग्राम-उपरसिला के सुर सिंह सण्डी, नेपाली सुण्डी, तथा दो नाबालिक को गिरफ्तार किया गया। तथा इनके पास से एक रोड फिट, पैनल कॉपर वायर तीन पीस काले रंग का प्लास्टिक लपेटा हुआ इइसइसएमए कंपनी का एवं रैंच से भरा एक झोला जिसमें छः रैंच को बरामद कर लिया गया है। वही दूसरी घटना खरसावाँ के किराना दुकान से पाँ...