पूर्णिया, सितम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चोरी के तीन मोबाइल के साथ आरोपी को कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर खुश्कीबाग निवासी सूरज राम के रूप में हुई है। कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप ने बताया कि अब्दुल्ला नगर निवासी चांदनी देवी ने मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने पीड़िता के मोबाइल के साथ आरोपी के पास दो अन्य मोबाइल बरामद किए थे। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि पीड़ता के मोबाइल के साथ बरामद अन्य दोनों मोबाइल भी चोरी के ही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...