गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। चोरी की तीन वारदातों में शामिल पांच आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों की पहचान गांव किरंकी निवासी साजिद, जहीर अब्बास, जाकिर, बिहार के खगड़िया के गांव चनपुरा निवासी राकेश कुमार और पलवल के गांव मित्रोल निवासी दीपक के रूप में हुई है। अपराध शाखा, सोहना ने साजिद, जहीर अब्बास और जाकिर को सोहना-पलवल रोड पकड़ा है। इनके ऊपर एक दुकान से इनवर्टर और बैटरी चुराने का आरोप है। थाना सदर, सोहना में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अपराध शाखा, सेक्टर-43 ने राकेश को सेक्टर-39 में लेजरवैली ग्राउंड से पकड़ा है। इसके ऊपर मोबाइल चोरी का आरोप है इस तरह अपराध शाखा, फर्रुखनगर ने दीपक नामक एक युवक को आभूषण चोरी करने के आरोप में गांव टोडापुर से पकड़ा है। राकेश कुमार पर चोरी का एक मामला पहले भी दर्ज है। स...