प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में दिनेश कुमार सोनकर के घर पर लगभग तीन महीने पहले चोरी की वारदात हुई थी। परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। चोर अंदर दाखिल होकर 1.80 लाख रुपये नकदी और मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार थाने का चक्कर लगाते रहा। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद एयरपोर्ट थाने में तीन महीने बाद चोरी की एफआईआर दर्ज की गई। भगवतपुर निवासी दिनेश कुमार सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते नौ अगस्त की रात वह किसी काम से सिविल लाइंस गया था। जबकि, परिवार के अन्य सदस्य रात में खाना खाने के बाद सो रहे थे। शातिर चोरों ने मकान में घुसकर नकदी व मोबाइल चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी होने पर पुलिस से शिकायत की, लेकिन न तो तत्काल एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई कार्रवाई नहीं की ग...