बलिया, फरवरी 25 -- बलिया, संवाददाता। चोरी के तीन ट्रैक्टरों के साथ पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो बाइक व अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस लाइन के सभागार में सोमवार को ट्रैक्टर चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को बरामद करने के साथ ही पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार 16 जनवरी 2025 को शहर के चंद्रशेखर निवासी मुकेश यादव का ट्रैक्टर शहर से सटे परमंदापुर में स्थित उनकी नर्सरी से ट्रैक्टर चोरी हो गया। इसके बाद केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने छपरा (बिहार) के कोपा थाना क्षेत्र के चतरा निवासी रोहित सिंह, फेफना निवासी दो भाईयों अश्वनी सिंह व आशीष सिंह, गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी निवासी...