गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर। अलग-अलग थाने की पुलिस ने चोरी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से नकदी, जेवर व सामान बरामद कर लिए। शाहपुर पुलिस ने देवरिया के गौरीबाजार निवासी मुलायम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 50 हजार रुपये नकद व चोरी का पायल बरामद किया। बेलीपार पुलिस ने चनऊ निवासी शैलेश पासवान को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। सहजनवा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ भरपुरवा निवासी विजय चौहान को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...