मऊ, मई 29 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली पुलिस ने बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सोफीगंज से चोरी की तीन डीजे मशीन के साथ एक बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की सुबह उपनिरीक्षक सरफराज खान हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर सोफीगंज आरसीसी मार्ग पर घेराबंदी करते हुए चोरी के तीन आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से ग्राम माहपुर में चोरी हुई तीन डीजे मशीन बरामद किया गया। आरोपियों की शिनाख्त संदीप चौहान निवासी माहपुर, विशाल चौहान निवासी माहपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना के रूप में किया गया। जबकि एक बाल अपचारी भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...