वाराणसी, नवम्बर 30 -- पिंडरा। सिंधोरा पुलिस ने नाथपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर और बोलेरो के मामले में दो दिन में सफलता हासिल की।नाथपुर निवासी तरुण पांडेय के ट्रैक्टर की 25 नवंबर की रात चोरी हुई थी, जबकि राज नारायण यादव की बोलेरो सारनाथ से चोरी हुई थी। पुलिस ने चकरमा मोड़ के पास चोरी का ट्रैक्टर और बोलेरो बरामद करते हुए पिंडरा निवासी विवेक यादव उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया। आरोपी के साथी, मरुई निवासी सोनू चौरसिया और चोलापुर के पलही पट्टी निवासी विनीत यादव, अभी फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...