मिर्जापुर, अप्रैल 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चील्ह थाने की पुलिस ने शनिवार को चोरी के ट्रैक्टर व तमंचा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया चोर प्रयागराज जिले के सरायइनात थाना क्षेत्र के सुदनीपुर का निवासी है। पुलिस ने वाहन को सीज कर थाना परिसर में खड़ा करा लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में शनिवार को चील्ह थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम झिन्नोडाड़ी के पास गस्त दे रहे थे। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के सुदनीपुर के अमर भारतीया पुत्र चुलबुल भारतीया चोरी का ट्रैक्टर लेकर कहीं बेचने जा रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर का कागज मांगा तो वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने ...