सीतामढ़ी, अप्रैल 2 -- पुपरी। पुपरी महेश पेट्रौल पंप के पास से चोरी का ट्रक के साथ गिरफ्तार चार चोरों के विरुद्ध एफआईआर की गई है। इसमें मुजफ्फरपुर जिला के असमानपुर इटावा निवासी आशीष बैठा, ललन सहनी, आशीष सहनी व भसरपट्टी के राजीव सहनी को नामजद आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बताया है कि ट्रक पर अंकित नम्बर से मालिक से सम्पर्क किया तो पता चला कि नम्बर वाला ट्रक उसके पास हैं। फिर ट्रक पर खरोंचे गए नम्बर एचपी 06 बी 4396 को एप के माध्यम से देखने पर पता चला कि यह गाड़ी हिमाचल प्रदेश की है और यह खिलेवारसेर तहसील सोलन निवासी रमेश कुमार की है। मामले में पुपरी स्टेशन चौक से गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की गई हैं। इसमें बतौर ट्रक चालक के रूप में काम करने वाले ललन सहनी ने बताया कि उसके ग्रामीण बलिंद्र कुमार ने बताया था कि उ...