गोंडा, जुलाई 15 -- मनकापुर । चोरी की टेम्पो बरामद कर कोतवाली पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों को पुलिस ने जेल भेजा है। कस्बा मनकापुर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी इरफान पुत्र मुन्व्वर ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया था कि उसने एक टेम्पो राजेन्द्र दूबे की पत्नी आशा दूबे से खरीदा था। बीते रविवार को रात आठ बजे कटी तिराहा के पास टेम्पो खड़ा किया था जो गायब हो गया। दूसरे दिन सोमवार की सुबह बहुत तलाशा किया तो पता चला टेम्पो चोरी हो गया है। तलाश करने पर पता चला कि टेम्पो मछलीगांव में एक शराब ठेके के पास खड़ा है जिसमें दो लोग बैठे हैं। कोतवाल मनोज पाठक के निर्देश पर उप निरीक्षक बाल मुकंद चौहान ने टीम के साथ मौके पर जाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल की। इस मामले में आरोपी रिंकू कुशवाहा पुत्र ओम प्रक...