कटिहार, नवम्बर 19 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को गोविंदपुर महानंदा बांध के समीप पुलिया के पास से एक चोरी के टेंम्पू से लगभग 240.870 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर टेंम्पू को जप्त कर थाना लाया। इस बाबत थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। एक टेंम्पू से भाड़ी मात्रा में शराब की खेप लेकर गोविंदपुर होते हुए कटिहार की ओर जाने वाली है। सूचना के बाद उक्त टेम्पू को पुलिस बल के द्वारा गोविंदपुर महानंदा बांध के समीप पुलिया के पास पकड़ा गया। टेम्पू पर चिप्स कुरकुरे के पैकेट लदे थे, तलाशी के दौरान इन पैकेट्स को हटाने पर अंदर लोहे के बॉक्स में छुपा कर रखा गया। शराब बरामद किया गया। जिसमें कुल 240.870 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। जांच के दौरान उ...