बाराबंकी, मई 14 -- सीतापुर जिले के निवासी हैं दोनों, रामनगर पुलिस के साथ स्वाट-सर्विलांस टीम को मिली सफलता रामनगर। स्वॉट, सर्विलांस व थाना रामनगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से चोरी के आभूषण के साथ 35 हजार 250 रुपए नकद, तमंचा व कारतूस बरामद किया। चोरों के पास घटनाओं में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई। रामनगर पुलिस व स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को पांचूपुर मोड़ से पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के निवासी अजय पासी और रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के विनोद वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना रामनगर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज...