रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- -साथी के साथ घर की टंकी की मरम्मत के बहाने उड़ाए थे लाखों के जेवर रुद्रपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपये के चोरी किए गए जेवरात के साथ आरोपी प्लंबर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ घर की टंकी की मरम्मत के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रीत विहार पंचवटी कॉलोनी निवासी नरेश कोली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दो नवंबर को प्लंबर यामीन अंसारी अपने साथी आशु मियां के साथ उनके घर की टंकी की मरम्मत के लिए आया था। यामीन ने उन्हें मरम्मत का सामान लाने को कहा, जिस पर वह बाजार चले गए। इस बीच उनकी पत्नी घर के बाहर काम कर रही थी। मौके का फायदा उठाकर यामीन और उसका साथी आशु घर में घुस गए और अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। स...