सोनभद्र, सितम्बर 16 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने बीते सात मई रविवार को बाटा गली वार्ड क्रमांक 20 टैगोर नगर में सत्येन्द्र कुमार सोनी पुत्र धर्मराज सोनी के आवास से दिनदाहड़े हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर चोर को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोरों के पास से चोरी गये मंगलसूत्र का लॉकेट, मंगलसूत्र मोती का , टॉप्स, नथिया दस अदद अंगूठी व एक किलो के लगभग चांदी की सिल्ली बरामद की है। बीते सात सितम्बर को जब सत्येन्द्र सोनी रविवार बाजार में दुकान लगाने परिवार संग गया था तभी इन चोरों ने घर का ताला चटका सारा सामान उड़ा दिया था। गिरफ्तार आरोपी अमरजीत पुत्र नगीना स्वीपर निवासी टाइप प्रथम स्वीपर बस्ती एटीपी कॉलोनी थाना अनपरा उम्र 28 वर्ष व राहुल पुत्र पंचम राम उर्फ पंचम स्वीपर निवासी टाइप प्...