सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। इटवा थाना क्षेत्र के इटवा कस्बा में डॉ.ओसामा रब्बानी अकलीमा अस्पताल संचालित करते हैं। वहीं उनका आवास भी है। घर पर किसी के न रहने पर सरेशाम ही 31 जुलाई को लाखों के जेवरात व लाखों रुपये नकदी चोरी हो गए थे। चोरी बड़ी होने से पुलिस भी सकते में थी। एसपी ने टीम गठित कर खुलासा करने का निर्देश दिया था। आखिरकार चोर पकड़ ही लिया गया। उसके पास से चोरी के जेवरात व 7.80 लाख रुपये नगद बरामद हुए है। पुलिस लाइंस में एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने शनिवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कस्बा इटवा में स्थित डॉ.ओसामा रब्बानी के घर में 31 जुलाई को चोरी की घटना हुई थी। डॉ. ओसामा रब्बानी पुत्र गुलाब रब निवासी कस्बा इटवा थाना इटवा की तहरीर पर धारा 331(4), 305(अ) भारतीय न्याय संहिता-2023 अज्ञात के खिलाफ दर...