पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। उत्तराखंड के खटीमा कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी के जेवरात शहर के दो नामवीन सराफा व्यापारियों ने खरीद लिए। पुलिस ने चोरी के आरोपियों को पकड़ा तो उन्होंने जानकारी दी। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस पीलीभीत पहुंची और कोतवाली पुलिस के सहयोग से उक्त व्यापारियों के यहां छापेमारी की। लगभग चार घंटे तक छानबीन करने के बाद पुलिस वापस लौट गई। छापेमारी होते ही शहर के सराफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। उत्तराखंड के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में हुई चोरी के मामले में खटीमा पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ा। उनसे हुई पूछताछ में पता चला कि चोरी के जेवराज पीलीभीत शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार में दो दुकानों पर बिक्री किए गए हैं। इसके बाद सोमवार शाम को खटीमा पुलिस पीलीभीत पहुंची और कोतवाली पुलिस के सहयोग से दोनों व्यापारिय...