अलीगढ़, जून 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे रोड स्थित सर्राफ की दुकान में चोरी करने वाले बदमाशों द्वारा जेवरातों को बेचकर खरीदी गईं दो बाइकों व मोबाइल फोन को पुलिस नीलाम कराएगी। सासनीगेट क्षेत्र के कृष्णा टोला निवासी प्रशांत कुमार की दुकान में चोरी के मामले में 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें पुलिस ने नीवरी मोड़ निवासी वारिस, आगरा निवासी विमल मेहरा, सोमेंद्र वर्मा व महाराष्ट्र के वैभव विलास को दबोचा था। इनके पास से 662 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी व तीन लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। इसी के साथ चोरी के जेवरातों को बेचकर खरीदी गई बुलट बाइक, पल्सर बाइक व एक मोबाइल भी मिला था। दोनों बाइकों व फोन को पुलिस ने जब्त करके कुर्की कराई। अब सीजेएम न्यायालय ने सामानों को नीलाम कराने की अनुमति दे दी है। पुलिस नीलाम कराने के बाद उससे अर्जित...