मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- शहर कोतवाली पुलिस ने मकान से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर व चोरी के जेवरात खरीदने वाले सर्राफ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से लाखों के जेवरात पुलिस ने बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गौशाला नदी रोड से अनुज सैनी के मकान से सोने व चांदी के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी। कोतवाली के एसएसआई नरेन्द्र कुमार ने बताया कि न्याजुपुरा चरथावल रोड से चोर सोएब निवासी मिमलाना रोड व सर्राफ राजकुमार वर्मा निवासी रामपुरी को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों के जेवरात बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुऐब ने बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व गौशाला रोड पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। च...