सोनभद्र, सितम्बर 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को राबर्ट्सगंज, ओबरा और दुद्धी में हुई चोरियों के आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्र ने शुक्रवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली में मामुले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार में आभूषण की दुकान से हुई चोरी, दुद्धी में एक मकान की बाउन्ड्री में घुसकर ताला तोड़कर तथा ओबरा के एक मकान से नगदी की चोरी हुई थी। सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। मामले का खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित की गई थी। बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह घसिया बस्ती रौंप राबर्ट्सगंज से चोरी ...