नई दिल्ली, मार्च 6 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी जिला एएटीएस ने बीते सप्ताह वाहन चोरों के अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश कर एक बदमाश को पकड़ा है। आरोपी की पहचान हरेंद्र सिंह उर्फ हनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार गाड़ियां, पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि हरेंद्र उर्फ हनी कुछ ही मिनटों में किसी भी गाड़ी को चोरी कर लेता है। वह अपने गिरोह के सदस्य अजहरुद्दीन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे रहा था। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी परिवार के साथ डीएलएफ अंकुर विहार में रहता है। वह स्नातक तक पढ़ा है। वह सिर्फ लग्जरी कारें चोरी करता था। गिरोह के साथ मिलकर यह चोरी की गाड़ियों को मेरठ के अलावा पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ले जाकर ब...