नोएडा, मई 7 -- नोएडा। रेकी करने के बाद घर में घुसकर चोरी करने वाली युवती और उसके साथी को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी के चार मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी रेखा और निठारी गांव निवासी सन्नी के रूप में हुई है। सन्नी मूलरूप से बिहार के सहरसा का रहने वाला है। दोनों को मोदी मॉल के पास खंडहर से गिरफ्तार किया गया। दोनों का पुलिस आपराधिक इतिहास पता कर रही है। बीते दिनों दोनों ने निठारी गांव में घर में घुसकर मोबाइल समेत अन्य सामान चुराया था। मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...