हाजीपुर, नवम्बर 21 -- गोरौल,संवाद सूत्र। गोरौल पुलिस ने थाना क्षेत्र के नारायणपुर बेदौलिया गांव से चोरी की चार बाइक बरामद की है। साथ ही मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों चोरों की पहचान गांव के ही सागर कुमार उर्फ लिलिया एवं पवन कुमार उर्फ बंठा के रूप में किया गया है। जिसमें पवन कुमार उर्फ बंठा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने दर्ज किये प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मोटर साइकिल चोरी कर लाते हैं और उसे चोरी छिपे बेच देते हैं। वहां जब जाकर सत्यता की जांच की गई और तलाशी ली गई तो स्पलेंडर गाड़ी संख्या- बीआर 31 बीडी-0464 एवं बीआर 05 के-0499 को जप्त किया गया है। जब उसके बारे में उसके घर वालों से पूछताछ की गई तो बताया कि यह गाड़ी सागर कुमार उर्फ लिलिया का है। जब लिलिया के...