विकासनगर, जून 15 -- कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 11 दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को जज के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पांवटा साहिब थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वह जमानत पर है। शिकायतकर्ता विवेक सिंह निवासी भूपपुर सिरमौर, सोहेल खान निवासी पांवटा सिरमौर, नंदलाल निवासी कुंजा कुल्हाल-विकासनगर ने कोतवाली विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि चोरों ने रात्रि के समय अलग-अलग जगहों से मोटर साइकिल चोरी कर ली है। शिकायतकर्ताओं की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज वाहन चोरों की तलाश शुरू की। जांच टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास तथा आने जाने वाले र...