जहानाबाद, नवम्बर 20 -- काको ,निज संवाददाता । काको थाना पुलिस ने प्रखंड कार्यालय के समीप संचालित एक गोला दुकान पर छापेमारी करते हुए चोरी के गेहूं बीज की खरीद में संलिप्त दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। मामला उस समय उजागर हुआ जब सरकार द्वारा किसानों के बीच वितरण के लिए आए गेहूं बीज से भरे ट्रक को गोदाम में खाली किया जा रहा था।इसी दौरान सातनपुर गांव के दो नाबालिग लड़के ट्रक से बीज के बोरे चुरा कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। अंचल गार्ड की उन पर नज़र पड़ते ही उसने पीछा कर दोनों किशोरों को पकड़ लिया और इसकी सूचना बीज वितरण में लगे कर्मियों को दी। चोरी की सूचना मिलते ही कंपनी के स्वामी ने मामले की लिखित शिकायत काको थाना में दर्ज कराई।पुलिस ने जब पकड़े गए दोनों बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे चोरी किए गए बीज बगल ...