नई दिल्ली, फरवरी 27 -- कार्यालय संवाददाता, नई दिल्ली। दक्षिणी जिला एएटीएस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का मोबाइल फोन, 31 हजार नकद व चांदी के गहने बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान दक्षिणपुरी निवासी नितिन और मदनगीर निवासी वरुण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 25 फरवरी को आंबेडकर नगर पुलिस को चोरी की एक शिकायत मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। रात को जब वह वापस आए तो देखा उनके घर में चोरी हुई है। पीड़ित के अनुसार उनके घर से 40 हजार नकद, एक मोबाइल फोन व चांदी के गहने गायब थे। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज किया। इसके बाद मामले की जांच में स्थानीय पुलिस के अलावा एएटी...