बस्ती, जुलाई 10 -- बस्ती। दुबौलिया थाने की पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने चोरों के एक गिरोह को पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों का इस गिरोह ने बस्ती, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में चोरी की घटनाएं की थी। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि दुबौलिया थाने की पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टेढ़वा पुलिया के पास से बुधवार की रात में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों की पहचान अशोकपुर सतहा गांव निवासी अनिल निषाद, राहुल निषाद वीरू निषाद के रूप में हुई। पुलिस ने इन तीनों की निशानदेही पर दुबौलिया बाजासर निवासी और सोने चांदी के कारोबारी अवधेश कुमार अग्रहरी को धर दबोचा। अवधेश पर चोरी के गहने खरीदने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से 12.46 ग्राम पील...