नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, का. सं.। पूर्वी जिला एएटीएस ने चोरी के मामले में बुधवार को एक घरेलू सहायिका और जौहरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 150 ग्राम चोरी के सोने के आभूषण, 1.2 लाख नकद, एक आईफोन और स्कूटी बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि तीन जुलाई को कर्नल (सेवानिवृत्त) पीएस कमल ने मधु विहार थाने में घर से गहने, घड़ी और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने कल्याणपुरी निवासी जौहरी आयुष सोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि खिचड़ीपुर में रहने वाली घरेलू सहायिका जरीना बेगम ने उसे सोने के गहने बेचे थे। इसके बाद जरीना बेगम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसने चोरी का सामान बेचकर एक आईफोन, स्कूटी और एक सोने की अंगूठी खरीदी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...