झांसी, मई 29 -- कानपुर, संवाददाता। कानपुर पुलिस ने बुधवार को ऐसे सर्राफ गैंग का भंडाफोड़ किया जो चोरों से जेवरात कम पैसे में खरीदता था। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, औरैया के रहने वाले सभी आरोपियों की ज्वेलर्स की दुकान है। पुलिस की पूछताछ में सभी ने कबूला कि चोरी के जेवरात खरीदने के बाद उसे गलाकर ठिकाने लगाते थे। पुलिस ने इनके पास से दो लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि जाजमऊ में विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई टेनरी संचालक के घर 90 लाख की चोरी वाले गहने भी इन्हीं आरोपियों ने खरीदे थे। जाजमऊ में सात फरवरी को जावेद आलम के घर पर धावा बोलकर तीन नकाबपोशों ने सोने-चांदी के आभूषणों संग ढाई लाख कैश पार कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दबौली निवासी सूरज वर्मा उर्फ काली, सागर सिंह उर्फ गुर्जर व विक्रम उर्फ विक्की को...