जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- करपी, निज संवाददाता। करपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के गहने के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के आनंद बाग मुहल्ला निवासी विकास कुमार के घर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा सोने के कई गहनो की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में विकास कुमार के द्वारा लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर करपी थाना कांड संख्या 184 /25 दर्ज कर लिया गया था। चोरी के कांड का सफल उद्वेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल अरवल के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक अभियुक्त छोटू कुमार उर्फ आशुतोष कुमार ग्राम हंसराज बाग, थाना करपी को गिरफ्तार किया गया। ...