पलामू, अप्रैल 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। छतरपुर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार सोनी के जेवर दुकान से 8 अप्रैल की रात में भारी मात्रा में सोना एवं चांदी के गहने चोरी कर लेने के मामले औरंगाबाद (बिहार)निवासी एक जेवर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी के गहने खरीदने के आरोपी अभिषेक कुमार, बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपि गांव का निवासी है। पूछताछ के बाद अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान से 6 किलोग्राम चांदी के बना गहना एवं करीब 14 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया गया है। एएसपी राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस को बताया कि बताया कि 8 अप्रैल की रात में छतरपुर निवासी अशोक कुमार सोनी के जेवर दुकान के शटर का ताला तोड...