पलामू, जुलाई 21 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज पुलिस ने चोरी के गहना के साथ एक महिला समेत चार को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। महिला के साथ पकड़े गये तीन नाबालिग बच्चे है। इसमें एक महिला का बेटा भी है। तीनों बच्चे तीन महीना पहले छतरपुर से हरिहरगंज के सुलतानी रामपुर गांव में तिलक चढ़ाने के लिए आये थे और मौका देखकर सोना के लाकेट, छुछिया, पायल की चोरी कर लिया था। एसआई संतोष कुमार ने बताया कि तीन महीना पहले थाना क्षेत्र के सुलतानी रामपुर गांव के ब्लू कुमार पिता कामेश्वर यादव के घर तिलक कार्यक्रम था। रात में तीनों बच्चों ने गहना की चोरी किया था। चोरी का मामला थाना में पीड़ित परिवार ने दर्ज कराया था। गिरफ्तार महिला प्रमिला देवी, छतरपुर थाना की चराई गांव की रहने वाली है। चोरी का गहना प्रमिला को बच्चों ने दे दिया था। च...