बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामचक गांव का मामला नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामचक गांव में 19 जून को चोरों ने डॉ. रामपाल के घर से करीब साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली थी। 15 दिन बीत गये। अब भी पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने सीएम के मेल पर शिकायत की है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम आवास पहुंचकर इसकी शिकायत करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका घर खाली थी। चोरों ने घर से करीब साढ़े चार लाख रुपये के जेवर चुरा लिये थे। चोरी के दौरान पड़ोसियों के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। 15 दिन बाद भी पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। थानेदार से पूछने पर जवाब मिलता है कि जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस काम कर रही है। जल्...