अमरोहा, जुलाई 4 -- तेंदुए के खौफ के बीच क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांवों में बनी चोरों की दहशत बरकरार है। बुधवार रात भी कई गांवों में मचे चोरों के शोर से उड़ी नींद के चलते लोग पहरा देते रहे। गांव की ओर से गुजरने वाले हर अंजान शख्स को रोककर पूछताछ की। वहीं, अतरासी खुर्द में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया हालांकि बाद में पता चला कि युवक रास्ता भटक गया था। तस्दीक करने के बाद पुलिस ने युवक का शांतिभंग की धारा में चालान किया है। वहीं, थाना क्षेत्र में पूर्व में हुईं चोरी की घटनाओं में पुलिस फिलहाल अभी तक खाली हाथ है। गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव हाकमपुर, पीठखेड़ा, फरीदपुर, अतरासी खुर्द, जगुवा खुर्द व बागड़पुर माफी समेत करीब दर्जनभर गांवों में फिलवक्त तेंदुए के आतंक के बीच चोरों का शोर भी मचा है। जगुवा खुर्द व बागड़पुर ...