मुंगेर, अप्रैल 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल जिला जमालपुर के अंतर्गत भागलपुर थाना कांड संख्या 79/25 दिनांक 22 अप्रैल 25 को हुई चोरी घटना में महिला यात्री की मौत में रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उद्भेदन किया है। सोमवार को डिप्टी एसआरपी मनीष आनंद ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना में की गई चोरी सामानों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में भागलपुर जिला के घोघा थाना क्षेत्र जानीडीह निवासी स्व. रामानंद गोस्वामी का पुत्र आनंद गोस्वामी है। तो दूसरा अभियुक्त बांका जिला बाराहाट थाना के खसियारा निवासी मो. गुलाम का पुत्र मो. सिद्दकी, तथा तीसरा अभियुक्त भागलपुर के कहलगांव थानाा क्षेत्र के काजीपुरा निवासी शमशाद का पुत्र अमन है। डिप्टी एसआरपी मनीष आनंद ने बताया कि चोरी की तीन मोबाइल भी बरामदगी की गई है। इसके सा...