हजारीबाग, नवम्बर 28 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि चोरी के कुछ ही घंटों बाद कटकमदाग पुलिस ने मामले में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि स्टाइपलाइजर चोरी घटना के बाद थाना कांड संख्या 197/25 दिनांक 26 नवंबर 2025 के तहत धारा 303/(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया । जिसमें प्राथमिक अभियुक्त राज कुमार पाण्डेय 24 वर्ष पिता चितुर्भुज पाण्डेय सुल्ताना गांव और अनिल कुमार 23 वर्ष पिता जागेश्वर साव मयातू गांव को नामजद आरोपी बनाया गया । पुलिस मामला दर्ज होने के कुछ ही घंटों बाद दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...