संभल, जुलाई 21 -- नखासा थाना क्षेत्र में शहर के मोहल्ला तुर्तीपुरा इल्हा निवासी भूरा की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाजार में रेडीमेंट गारमेंट की दुकान है। शनिवार रात चोरों ने भूरा की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को थाना पुलिस ने अब्बास उर्फ कुंजा निवासी ठेर दरीबा को नगर पालिका मैदान से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से लोवर, अपर, फ्रॉक आदि कपड़े और टोंटी, पाईप व बर्तन आदि सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...