बुलंदशहर, मई 5 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात पुलिस ने गंगेरूआ अंडरपास के पास से वाहन चोर गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मेरठ के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सात दो पहिया वाहन, तमंचा कारतूस और चाकू बरामद किया है। आरोपियों द्वारा आसपास के जनपदों से वाहन चुराकर उनका चेसिस नंबर बदलकर सस्ते दामों पर भी बेच देते हैं। पुलिस ने पूछताछ कर तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। रविवार को पुलिस लाइन में सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल कुमार ने बताया कि पिछले दिनो कोतवाली देहात क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं हुई थी। सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। रविवार को देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंगेरूआ अंडरपास के पास से तीन आरोपियों को दबोच किया, जिनकी पहचान मेरठ के ...