जहानाबाद, अगस्त 10 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाने की पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को धीरा बिगहा गांव में छापेमारी की, जिसमें चोरी और लूट के एक मोस्ट वांटेड आरोपी प्रमोद चौहान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने चोरी की कई घटनाओं के बारे में बताया, जिसमें वह शामिल था। उसकी निशान देही पर मसौढ़ी से भी एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। मसौढ़ी में चोरी की कुछ सामग्री बरामद की गई है। कुछ दिन पहले मसौढ़ी में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी हुई थी, जिसमें भी ये लोग शामिल थे। एक महीना पहले टेहटा बाजार से एक बोलेरो की चोरी की गई थी जिसमें भी यह शामिल था। आसपास की चोरी की घटनाओं के साथ कई जगहों पर चोरी और लूट की घटना में या मुख्य आरोपी था। इस पर टेहटा थाना, मसौढ़ी...