धनबाद, अप्रैल 30 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के गोलकडीह 6 नंबर साइडिंग से पिछले दिनों ढेड़ लाख का कंट्रोल स्विच चोरी हो गई थी। इसकी लिखित शिकायत एनटीएसटी जीनागोरा के पीओ द्वारा तिसरा थाने में की गई थी। शिकायत के बाद तिसरा पुलिस ने सोमवार की रात झरिया के सब्जी बगान में छापेमारी की। वहां से मंटु प्रसाद कुशवाहा नामक व्यक्ति को उसके घर से धर-दबोचा। वहीं से छोटा हाथी वाहन संख्या जेएच 10 सीटी 2680 बरामद किया। इस पर कंट्रोल स्विच लदा हुआ था। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने के बाद मंटू ने राज उगल दिया। उसकी निशानदेही पर रात में ही लिलोरी पथरा में छापेमारी की गई। यहां से शिवा धाडी नामक युवक पकड़ा गया। इस चोरी की घटना में कई लोग शामिल है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं पकड़े गए दोनों को जेल भेज दिया गया है। घटना के सबंध में तिसरा...