पटना, दिसम्बर 8 -- पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कंकड़बाग पुलिस ने चोरी के ऑटो के साथ दो को गिरफ्तार किया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार रविवार को जांच अभियान के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को रोका गया। जांच में ऑटो का नंबर फर्जी पाया गया। जांच में पता चला कि यह ऑटो 29 नवंबर को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान आशोक कुमार (दीघा) और अभिषेक कुमार (राजीव नगर) के रूप में हुई है। ऑटो चालक से पूछताछ में उसने बताया कि यह वाहन उसने एक व्यक्ति से खरीदा था। कंकड़बाग थानेदार ने बताया कि दोनों आरोपितों ने पूछताछ में वाहन किसी तीसरे व्यक्ति से खरीदने की बात स्वीकार की है। उस व्यक्ति की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...