खगडि़या, जुलाई 11 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी के सहयोग से हत्यारोपी अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे आवश्यक पूछताछ में कर रही है। जानकारी के मुताबिक कुर्बन गांव निवासी पशुपालक बौकू मंडल के मवेशी बथान से बुधवार के रात में दो भैंस चोरी हो गई। चोरी हुई भैंस के साथ सठमा गांव निवासी राम यादव के पुत्र मंटून यादव एवं सिंटू यादव को बुधामा ओपी ने अपने क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसे बेलदौर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी की तलाश पुलिस सठमा गांव में स्वर्गीय योगेन्द्र यादव के पुत्र ब्रजेश हत्या कांड में अप्राथमिक अभियुक्त के रूप में चिन्हित कर उसकी तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...