गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- गाजियाबाद। वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए नंदग्राम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और नशे के आदी हैं। नशे की इस लत को पूरा करने के लिए यह चोरी की घटनाएं करते हैं। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि शिवपुरी विजयनगर निवासी एक व्यक्ति ने 16 फरवरी को ई-रिक्शा चोरी होने के संबंध में नंदग्राम थाने पर केस दर्ज कराया था। पीड़ित का कहना था कि वह रोटरी गोल चक्कर के पास किसी काम से आया था, जहां से उसका ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान गुरुवार को सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आर...