हरिद्वार, जून 1 -- सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में चोरी के इरादे से घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 03 आला नकब भी बरामद किया है। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि अर्जुन पवार पुत्र करतार सिंह, चिंटू कुमार पुत्र मोहर सिंह और दीपक कुमार पुत्र श्रवण निवासीगण ग्राम आमखेड़ी थाना मंगलौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक लोहे की हथौड़ी, लोहे का सरिये का टुकड़ा और छेनी बरामद हुई है। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह कंपनी में चोरी के इरादे से क्षेत्र में घूम रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...