काशीपुर, अगस्त 5 -- काशीपुर, संवाददाता l पुलिस ने चोरी के इरादे से घूम रहे एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार की रात एसआई गणेश पांडे टीम के साथ गश्त पर थे। इसी बीच बंद शुगर फैक्ट्री रोड पर एक व्यक्ति की तलाशी में चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम ढकिया, गुलाबो निवासी भूपेन्द्र सैनी उर्फ ठाकुर पुत्र लेखराज सिंह सैनी बताया। उसने कहा कि वह छोटी-मोटी चोरी करता है और पकड़े जाने पर अपने बचाव के लिए यह चाकू अपने पास रखता है। आरोपी के खिलाफ काशीपुर थाने में चोरी के दो केस दर्ज हैं। इसमें एक केस वर्ष 2021 में लैपटॉप चोरी का और एक केस वर्ष 2023 में मोबाइल चोरी का है l आरोपी के खिलाफ वर्ष 2024 में मोबाइल चोरी का एक केस यूपी के थाना झजलेट जिला मुरादाबाद में भी दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...