काशीपुर, नवम्बर 15 -- काशीपुर। चोरी के इरादे से घर में घुसे एक युवक को गृह स्वामी ने पकड़ लिया। इस दौरान दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी प्रीतम सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 2.30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर के बरामदे में सोया था। इस दौरान उसे कुछ घर में आने की आहट हुई, तो उसने उठकर देखा। तब उसकी छत के जीने पर एक व्यक्ति भागा, जिसे उसने पकड़ लिया तथा दो अन्य व्यक्ति छत से कूद कर भाग गए। पकड़े गए युवक ने खुद को ग्राम पैगा का ही रहने वाला बताया। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसआई सोमवीर सिंह ने बताया युवक को ग्रामीणों के द्वारा पड़कर लाया गया है। मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...