लखीमपुरखीरी, मार्च 14 -- खमरिया/ईसानगर। ईसानगर थाना क्षेत्र के सधुआपुर गांव में चोरी करने के इरादे से घर में घुसे युवक को गांव वालों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बचाकर जख्मी युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की शिनाख्त कौशल निवासी समर्दा हरी थाना खमरिया के तौर पर हुई है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे ईसानगर थाना क्षेत्र के सधुआपुर निवासी बसन्त के घर मे चोर घुस आए। इसी बीच बसंत की पत्नी श्रीदेवी की आंख खुल गई। साथ वाले कमरे में एक आदमी को घुसा देख तो श्रीदेवी ने उठकर कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। चोर को कमरे में बंद करके श्रीदेवी ने परिजनों को जगाकर वाक्ये से अवगत कराया। घर वालों ने चोर को बाहर निकाला और उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर गांव के तमाम लोग ...