बदायूं, जून 26 -- बदायूं। अलापुर क्षेत्र के जगत गांव में बड़ा शिव मंदिर के पुजारी को उस वक्त हमले का शिकार होना पड़ा जब उन्होंने चोरी की नीयत से मंदिर में घुसे युवक को टोका। पुजारी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के जगत गांव का है। यहां स्थित बड़ा शिव मंदिर में बाबा रामगोपाल बतौर पुजारी रहते हैं। बुधवार रात एक युवक शराब के नशे में मंदिर में चोरी के इरादे से घुस आया। बाबा रामगोपाल ने जैसे ही उसे टोका, युवक बुरी तरह भड़क गया और पास में रखी ईंट और पत्थरों से बाबा पर हमला बोल दिया। हमले में बाबा के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। पुजारी ने किसी तरह शोर मचाया, तब तक मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और बाबा को हमलावर से बचाया। इतने में आरोपी युवक फरार हो गया। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई, जिस ...